सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया भाव के क्या कारण थे?
सर टामस के मन में एक छोटी सी बालिका के प्रति दया का भाव उत्पन्न हो गया क्योंकि वह तो एक छोटी, ईमानदार और प्यारी बालिका थी| सर टामस हे स्वभाव से कुछ दयालु थे क्योंकि वे स्वयं एक पुत्री के पिता थे। सर टामस के नाना साहब से घरेलू संबंध थे क्योंकि वह नाना साहब के घर आते जाते रहते थे एवं उसके नाना साहब के घर के साथ पारिवारिक संबंध भी थे| साथ ही मैना और उसकी पुत्री मेरी की अच्छी दोस्ती थी। वह मैना को भी मेरी के समान ही प्यार एवं स्नेह देता था। इन सब बातों को याद कर उसे मैना पर दया आ गई थी और उसने मैना को कहा था कि मैं तुम्हारी रक्षा की पूर्ण कोशिश करूंगा।